दिनांक 12.08.18 को प्रतापनगर, जयपुर में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास की परिसर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। छात्रों से मिलने के अवसर पर उन्हें निम्न हेतु समझाया गया –
1. सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखे। सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाना चाहिए।
2. हर व्यक्ति उसके समाज का ब्रांड एंबेसडर होता है, अत: कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि ब्रांड वैल्यू खराब हो।
3. जो छात्र चुनाव में प्रत्याशी है एवं जिसको आप जितवाना चाहते है तो उसका फिजूल खर्चा नहीं करवाये। बल्कि उसे यथासंभव आर्थिक सहयोग दे व तन-मन से मेहनत कर चुनाव में विजयी बनवाये।
4. छात्रों को गुटका, खैनी व जर्दा इत्यादि नहीं खाना चाहिए, ऐसा करने से वे स्वयं का ही अपमान करते है और उनका व्यक्तित्व बहुत कमजोर होता है।
5. छात्रों को सामान्यतः सबसे अधिक कैरियर बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है, छात्रकाल में पढ़ाई करें व जीवन में सफलता हासिल करें।
0 Comments