आओ वीडियो के माध्यम से समझे पांचनाडैम के इतिहास, इसको बनाने के पीछे सरकार के उद्देश्य, प्रोजेक्ट को मिले फंड, उसकी भराव क्षमता, पिछले 13 वर्षों से उसकी नहरों में पानी नहीं खुलने से क्षेत्र के लोगों को नुकसान, उन तथाकथित बहानों का पर्दाफाश जिनके कारण नहरों में पानी नहीं खोलने की अफवाह फैला रखी है, व्यक्तिगत स्तर पर पांचना कमांड एरिया विकास परिषद के गठन के लिए चलाई जा रही मुहिम हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों, एवं ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट की जानकारी।
0 Comments