आओ विस्तृत रूप से समझे पांचनाडैम के इतिहास, इसको बनाने के पीछे सरकार के उद्देश्य

आओ वीडियो के माध्यम से समझे पांचनाडैम के इतिहास, इसको बनाने के पीछे सरकार के उद्देश्य, प्रोजेक्ट को मिले फंड, उसकी भराव क्षमता, पिछले 13 वर्षों से उसकी नहरों में पानी नहीं खुलने से क्षेत्र के लोगों को नुकसान, उन तथाकथित बहानों का पर्दाफाश जिनके कारण नहरों में पानी नहीं खोलने की अफवाह फैला रखी है, व्यक्तिगत स्तर पर  पांचना कमांड एरिया विकास परिषद के गठन के लिए चलाई जा रही मुहिम हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों, एवं ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट की जानकारी।

एक बार एक बड़े जंगल में भयंकर आग लगी थी...

एक छोटी सी कहानी के माध्यम से सभी को इस मुहिम से जुड़ने के लिए संदेश देना चाहता हूं। एक बार एक बड़े जंगल में भयंकर आग लगी थी। सभी मनुष्य, पशु, पक्षी उस आग को बुझाने की कवायद कर रहे थे। एक छोटी सी चिड़िया अपनी चोंच में पानी लेकर आती और जलती आग में उसे बुझाने के उद्देश्य से डाल देती। फिर जाती, पानी लाती और फिर आग बुझाने के लिए उसमें डाल देती। यह सिलसिला वह पूर्ण निष्ठा से कर रही थी। वह बहुत परेशानी हो रही थी। बहुत मेहनत से काम कर रही थी। यह देख एक कौए ने पूछा कि अरी चिड़ियां तेरी छोटी सी चो़ंच के पानी से क्या यह आग बुझ पाएगी? क्यों परेशान हो रही है? क्यों इतनी मेहनत कर रही है? बैठ जा आराम से।

इस पर चिड़िया का जवाब बड़ा लाजवाब था। उसने कहा कि अरे कौए अंकल जब भी इस आग को बुझाने का इतिहास लिखा जाएगा, तो मेरा नाम उन लोगों में नहीं आएगा जो आग बुझाने का विरोध कर रहे थे, मेरा नाम उन लोगों में नहीं भी नहीं आएगा जो आग बुझाने के वक्त उदासीन बैठे थे, मेरा नाम तो उन लोगों ने आएगा जो आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।

Panchana Dam

इस संदेश के साथ मैं सभी से पुनः निवेदन करता हूं कि कृपया उनसे जो भी संभव है इस मुहिम में जुड़कर पांचना डैम से उसकी नहरों में पानी खुलवाने के सपने को साकार करवाने में मदद करें।

धन्यवाद।

सादर
रघुवीर प्रसाद मीना


0 Comments

Leave a Reply or Suggestion