अरावली विचार मंच के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त, 2018 के अवसर पर इन्द्रा गॉधी पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का है। सम्पूर्ण विश्व के कई देशों तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में यह दिन आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा व उन्नति के लिए मनाया जाता है।


अरावली विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम

कार्यक्रम में श्री नमो नारायण मीना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्रीमति जसकोर मीना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्री रघुवीर सिंह मीना, पूर्व एमपी वर्तमान सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य, श्री राम नारायण मीना, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, श्री हरसहाय मीना, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार, श्री रामकेश मीना, पूर्व संसदीय सचिव, श्री मोती लाल मीना पूर्व एमएलए, श्री कन्हैया लाल मीना, पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री राम नारायण नागवा, अध्यक्ष, भूदान आयोग, श्रीमति सुरेशी मीना, पूर्व प्रधान, श्री कुन्जी लाल मीना, आईएएस, श्री के. एल. मीना, सेवा निवृत्त आईएएस, श्री गिर्राज प्रसाद मीना, सेवा निवृत्त आईएएस, श्री भाग चन्द मीना, सेवा निवृत्त आईआरएस, श्री बी. पी. मीना, सेवा निवृत्त आईआरएस, श्री नरेशपाल मीना, निदेशक, एसटी कमिशन, श्री महेन्द्र केमला, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती हीरा मीना, आदिवासी बिषयों पर लेखिका तथा अरावली विचार मंच के अध्यक्ष श्री राम जी लाल मीना, सेवा निवृत्त आईआरएस एवं अरावली विचार मंच के अन्य गणमान्य सदस्य तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये

कार्यक्रम के दौरान अरावली विचार मंच के महासचिव ने विश्व आदिवासी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के महत्व एवं देश के आदिवासियों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। आदिवासियों से सम्बन्धित समस्या एवं उनके समाधान, राष्ट्रीय संपदा, प्रशासन , राजनीति व प्रजातन्त्र में आदिवासी की भागीदारी, बन उपज व खेती के अलावा अन्य व्यवसाय व अन्य कैरियर ऑप्शनस्, गॉव व दूर दराज में रहने वालों की कैसे सहायता करें तथा आदिवासियों के विकास हेतु पढे लिखे जागरूक नागरिकों व अधिकारियों तथा कर्मचरियों को जोडने हेतु प्रयास पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये एवं व्याख्यान दिये।


सोशल मीडिया पर लाईव ब्रोडकास्टिग

कार्यक्रम के दौरान देश विदेश में मीना जनजाति का नाम रोशन करने वाले श्री राजेन्द्र सिंह मीना, बाक्सर एवं श्री रामसहाय मीना व उनकी पत्नी को बिना दहेज व बेहद सादगी से दो अधिकारी बेटों की शादी कर समाज को अनुकरणीय संदेश देने हेतु को सम्मानित किया गया । पन्या सैपट (श्री दीपक मीना), श्री प्रभु नारायण मीना व उनकी पत्नी, प्रिया मीना एवं पी. के. मस्त ने भी अपनी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की जोरदार प्रस्तुती दी। श्री राहुल राज ने कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर लाईव ब्रोडकास्टिग की।


सदस्यों ने मन से मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया

श्री रामकरण जी मीणा , जयपुर हलवाई संघ के अध्यक्ष ने स्नेक्स के बहुत बढ़िया इंतजाम करवाये एवं श्री मनीष मीना, छपोला प्रिटर्स ने खुबसूरत बैनर तैयार किये। रेलवे की टीम व अरावली विचार मंच के सदस्यों ने मन से मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया।


अरावली विचार मंच की ओर से मॉग

एक मॉग सभी की ओर से उभरकर आई कि 9 अगस्त के दिन सरकार बडे स्तर पर आदिवासियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करे तथा केन्द्र एवं राज्यों की राजधानियो में आदिवासी सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण करवाये।

सभी नेताओं व बुद्धिजीवी लोगों ने अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने की बात पर बल दिया। पार्टी अलग अलग विचारधारा की होती है परन्तु अधिकारों की लड़ाई में एकजुट होने की जरूरत है।

हम सभी अपने अपने क्षेत्र में आदिवासी समाज के ब्रांड एंबेसडर है। हमें अच्छी कार्यकुशलता व व्यवहार से ब्रांड वैल्यू को ऊपर उठाना है।


कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करके कार्यक्रम के चुनिंदा फोटो देख सकते हैं।
Click Here

रघुवीर प्रसाद मीना
महासचिव अरावली विचार मंच।


Categories: IDWIP

2 Comments

DyCSTE/Const. Jaipur · August 19, 2018 at 6:46 pm

successful event organised by the AVM. Congratulations Aravali Vichar Manch

pldevand · August 20, 2018 at 10:30 pm

On 9th August 2018, AVM organisationed international World’ Indigenous people’s day celebration. It was an awesome program organised. Congrats to EC/AVM and AVM.
I suggest EC/AVM in next meeting take stock of activities of the celebration to record ledsles learnt for the future and to drsd out suitable work plan in this respect. One of the points could be the enrollment of more of its members from Udiapur,Banswsr B, Dungarpur, Pratap Nagar, Sirohi district etc to get represents of all sub tribes. I am away to USA.
All the best.
Major P L Devand(retd)
Founder’s Chief Patron/AVM,
NEW York,
21August 2018.

Leave a Reply or Suggestion

%d bloggers like this: