वर्ण व्यवस्था : अस्पृश्यता, अत्याचार, शोषण, अशिक्षा, देश की दुर्गति के लिए जिम्मेदार रही है

वर्ण व्यवस्था : अस्पृश्यता की जननी, मानव गरिमा को गहरी ठेस, अमानवीय अत्याचार व शोषण, शिक्षा से वंचित रखने, देश की प्रगति में बाधक होने के साथ साथ विदेशी आक्रांताओ की लूट व भारत में उनके राज के लिए प्रमुखत: जिम्मेदार रही है।